कन्नौज, मई 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाईवे पर करमुल्लापुर गांव के पास तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने स्कॉर्पियो कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के सभी सदस्य घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख सभी को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। जलालाबाद निवासी पंकज पाठक पुत्र सुशील चंद्र अपनी पुत्री प्रियांशी, पत्नी गोल्डी पाठक, भाई पुनीत पाठक, भाई की पत्नी प्रिया पाठक व दो वर्षीय भतीजे रूद्र पुत्र पुनीत पाठक के साथ कोतवाली क्षेत्र के अंतपुर हाथिन गांव निवासी मौसा रविंद्र पाठक की पुत्री मालती की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने बीआर मैरिज होम सराय प्रयाग जा रहे थे। गाड़ी जलालाबाद निवासी रोहित पुत्र सदभाव चला रहा था। जब वह जीटी रोड हाइवे पर करमुल्लापुर गांव ...