रामपुर, नवम्बर 13 -- प्राइवेट बस की चपेट में आकर गुरुवार को एक फल विक्रेता की मौत हो गई। हादसे के बाद हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया। वहीं बस ड्राइवर और बस को कब्जे में लिया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही थी। हादसा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भैंसोड़ी शरीफ स्थित सब्जी मंडी के समीप देर शाम हुआ, जहाँ दरगाह पर गुरुवार को उन्नाव जिले से जायरीन को लेकर प्राइवेट बस गांव पहुंची थी। ड्राइवर बैक गियर में डालकर बस को पार्किंग में ले जा रहा था। इसी दौरान गांव निवासी 36 वर्षीय जाहीर उर्फ़ पप्पू बस के पहिये के नीचे अचानक आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बस के ड्राइवर को पकड़ लिया और मौके पर हंगामा हो गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पह...