अलीगढ़, अगस्त 1 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। प्राइवेट बस कर्मियों ने गुरुवार की सुबह सिटी बस परिचालक के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले में तहरीर दी। इसके बाद शाम को इगलास से लौटते दूसरे परिचालक को बुरी तरह पीटा गया। दोनो ही मामलों में पुलिस से शिकायत की गई है। आरएम का कहना है कि मामलों में मुकदमा दर्ज करा कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिचालक दीपक ने बताया कि वह सुबह 10 बजे करीब इगलास के लिए बस लेकर निकला। सासनी गेट पर चौराहे से 100 मीटर दूरी पर प्राइवेट मिनी बस खड़ी थी। महा नगर की बस को देख दो तीन सवारी उसकी बस में आकर बैठ गईं। इसी बात से तैश में आकर प्राइवेट बस चालक, परिचालक और बस मालिक ने मारपीट कर दी। मारपीट में मोबाइल, टिकट मशीन टूट गई। हाथ में लगा 1500 रुपए कैश भी गिरा गया। उसे पीटता देख चालक व अन्य सवारी वहां पर आईं और उसे बचाया।...