सोनभद्र, दिसम्बर 23 -- बीजपुर (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुनर्वास प्रथम में मंगलवार की सुबह एक प्राइवेट बस और हाइवा में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मौके पर भीड़ जुट गयी और अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने ले गयी। बताया गया कि बस बैढ़न से बीजपुर आ रही थी और हाइवा बभनी की तरफ से एनटीपीसी रिहंद राख बंधा पर राख लोड करने जा रहा था। इसी बीच दोनों की टक्कर में बस का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और साइड शीशा टूट गया। बस में सवार यात्री और स्कूल के बच्चे सुरक्षित बताए गए। एक विद्यालय में पढ़ने वाली बच्ची को हल्की चोट लगने की बात बताई गयी, बाकी सभी यात्री सुरक्षित बताए गए। उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने बताया दोनों वाहन थाना में लाया गया है। अगर किसी तरफ से तहरीर मिलेगी तो केस दर्ज किया...