एटा, फरवरी 20 -- सकीट की तरफ से आ रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई। दुकान पर बैठी महिला के चोट आई। आगे मेज लगी होने के कारण बस टकराकर रूक गई। दुर्घटना के बाद चालक मौके से भााग गया। सवारियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना गुरूवार दोपहर करीब एक बजे है। सकीट की तरफ से प्राइवेट बस सवारियों को लेकर शहर की तरफ जा रही थी। सकीट रोड हिंदूनगर के पास पहुंचे। वहीं पर चालक संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रत होकर दुकान में घुस गई। दुकान में बैठी महिला के चोट आई है। बस दुकान में घुसने से सवारियों में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद चालक मौके से भाग गया। परिवारीजन क्लीनिक पर ले गए। घायल महिला का नाम शीला देवी निवासी जगन्नाथपुरी कोतवाली नगर बताया जा रहा है। बस में बैठी सवारियों ने बताया कि चालक शराब के नशे में था और बस का लहरा रहा था। जानकारी ...