बरेली, मार्च 17 -- तहसील सदर के सभागार में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम रविंद्र कुमार की मौजूदगी में अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। जाटवपुरा के सतपाल ने परसाखेड़ा की एक फूड फैक्ट्री में घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक इस्तेमाल होने की शिकायत की। डीएम ने सीबीगंज थाने के एसएचओ, पूर्ति निरीक्षक और नायब तहसीलदार की संयुक्त टीम को जांच कर निस्तारण की जिम्मेदारी दी। हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। तीसरे शनिवार को होली का अवकाश होने की वजह से सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम के तहसील पहुंचते ही फरियादियों की तादाद बढ़ गई। भड़सर गांव के ओमकार ने डीएम को बताया कि मत्स्य पालन के लिए 10 वर्ष के लिए पट्टा उनके नाम पर स्वीकृत हुआ था। 10 वर्ष का...