लखनऊ, फरवरी 23 -- वेतन में अंतर को लेकर एनएचएम के जरिए राजधानी के पीएचसी, सीएचसी और वेलनेस सेंटर पर तैनात संविदा डॉक्टरों में पहले से ही रोष व्याप्त है। दूसरा निजी प्रैक्टिस न करने को लेकर शपथ पत्र देने के मामले पर प्रशासन की सख्ती से अब टकराव की स्थिति बन रही है। कई डॉक्टर को इस्तीफा देने का मन तक बना चुके हैं। 55000 से सवा लाख रुपए तक वेतन राजधानी के सरकारी अस्पतालों में एनएचएम के तहत 80 से अधिक डॉक्टर तैनात हैं। सबसे अधिक बलरामपुर में 30, लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल में 22 और सिविल में 18 डॉक्टर तैनात हैं। इन डॉक्टरों का वेतन करीब एक लाख रुपए तक है। इसके अलावा 56 पीएचसी, सीएचसी और 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में संविदा पर डॉक्टर तैनात हैं। डॉक्टरों की माने तो पीएचसी, सीएचसी और वेलनेस सेंटर पर तैनात डॉक्टरों के वेतन में पहले से ही ...