संतकबीरनगर, जून 21 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला अस्पताल के सरकारी चिकित्सकों की प्राइवेट प्रैक्टिस जगह जाहिर है। सभी लोग यह बात जानते हैं। शिकायतकर्ता के साथ-साथ आसपास के मरीज भी कहते हैं कि डाक्टर साहेब यहां पर आते हैं। जिन चिकित्सकों को प्राइवेट प्रैक्टिस की जांच करने का आदेश दिया गया था वह यह कहते हुए हाथ खड़े कर दिए हैं कि उनकी ड्यूटी में दिन में रहती हैं, जबकि चिकित्सक रात में प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं, ऐसे में उनका पकड़ा जाना टेढ़ी खीर है। जिला अस्पताल के सरकारी चिकित्क झूम कर प्रावईट प्रैक्टिस कर रहे हैं। अस्पताल में कम और प्राइवेट में मरीजों का अधिक इलाज कर रहे हैं। इसकी शिकायत कई बार की गई। शिकायत के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी ने एसीएमओ डा. रामरतन को जांच सौंपी है। सप्ताह भर जांच के बाद भी नतीजा सिफर रहा। अंत में एसीएमओ ने ...