एटा, जून 6 -- शुक्रवार शहर की प्राइवेट पैथोलॉजी से बुखार रोगियों को जांच में मलेरिया पॉलिटिव की रिपोर्ट दी गई है। मरीज का प्राइवेट क्लीनिक में उपचार चल रहा है। वनगांव निवासी 60 वर्षीय थान सिंह को परिजनों ने दो-तीन दिन बुखार आने पर शहर की प्राइवेट शिल्पा पैथोलॉजी पर मलेरिया की जांच करायी। जांच में पैथोलॉजी से मरीज को मलेरिया पॉजिटिव की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में मलेरिया पॉजिटिव होने पर मरीज की प्राइवेट क्लीनिक में उपचार चल रहा है। प्राइवेट पैथोलॉजी में डेंगू, मलेरिया की जांच रिपोर्ट में चिकित्सक की मंशा के अनुसार रिपोर्ट दिये जाने से मरीजों का उत्पीड़न हो रहा है। दूसरी ओर मेडिकल कालेज में करायी जा रही सैकड़ों बुखार रोगियों की जांच में अभी डेंगू, मलेरिया पॉजिटिव न के बराबर आ रहे हैं। विभाग ने 20 जून तक करायी 55 हजार से अधिक जांचों में मात्र छह...