नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- महिलाओं के शरीर में होने वाली समस्याओं और बदलावो को लेकर काफी सारे सवाल मन में होते हैं। लेकिन ज्यादातर महिलाएं इन सवालों के जवाब पाने के लिए डॉक्टर के पास नहीं जाती। ऐसे में इन सवालों के जवाब एक्सपर्ट की मदद से घर बैठे मिल सकते हैं। कुछ महिलाओं की परेशानियों का जवाब यहां एक्सपर्ट ने दिया है। मुझे डायबिटीज है और मैं दो माह की प्रेग्नेंट हूं। वैसे तो मैं डॉक्टरी देखरेख में हूं। पर मैं जानना चाहती हूं कि अपनी ओर से मैं किस तरह की सावधानियां बरतूं कि डायबिटीज का असर गर्भ में पल रहे मेरे बच्चे पर न पड़े और समय से पहले प्रसव का खतरा खत्म हो जाए? -पूजा, वाराणसी डायबिटीज के साथ प्रेग्नेंसी में कई बार बहुत चुनौतीपूर्ण स्थिति हो जाती है। आपको पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान गाइनेकोलॉजिस्ट, डायबेटोलॉजिस्ट और एंडाेक्रोनोलॉजिस्ट के...