प्रयागराज, सितम्बर 13 -- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जिस छात्र ने लड़की बनने के लिए अपने प्राइवेट पार्ट को काटा था, उसका इलाज एसआरएन अस्पताल के पीएमएसएसवाई बिल्डिंग के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में चल रहा है। शनिवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. मोहित जैन के निर्देशन में छात्र की प्लास्टिक सर्जरी की गई। डॉ. जैन ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी से उसके प्राइवेट पार्ट के पास जो घाव है उससे इंफेक्शन होने का खतरा नहीं रहेगा। घाव को ठीक होने में लगभग 10-12 दिन लगेंगे, उसके बाद अगली प्रक्रिया के बारे में निर्णय लिया जाएगा। प्लास्टिक सर्जरी से उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है। सिविल लाइंस में किराए का कमरा लेकर रहने वाले प्रतियोगी छात्र ने शुक्रवार को घटना को अंजाम दिया था। छात्र अमेठी का रहने वाला है है। उसके मन में लड़की ब...