गोरखपुर, फरवरी 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में संचालित पाठ्यक्रम में प्राइवेट फॉर्म भरकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अगले सत्र से उनकी भी कक्षाएं संचालित की जाएंगी। हालांकि यह ऑनलाइन मोड में सप्ताह के अंत में दो दिन संचालित होंगी।नई शिक्षा नीति में सभी के लिए पढ़ाई सुनिश्चित किए जाने का प्रावधान किया गया है। डीडीयू में प्राइवेट फार्म (व्यक्तिगत छात्र) भरने वाले स्नातक व परास्नातक के विद्यार्थियों को खुद अध्ययन करना पड़ता है। उन्हें रुचि के अनुसार विषय मिल जाता है और उन्हें पुस्तकों के बारे में जानकारी दे दी जाती है। छात्र पुस्तकें खरीद कर स्व अध्ययन करते हैं। ऐसे में वे किसी तरह उत्तीर्ण तो हो जाते हैं लेकिन सम्बंधित विषयों में आवश्यक ज्ञान नहीं मिल पाता। दूसरा व...