बांदा, जुलाई 15 -- बांदा। संवाददाता प्राइवेट प्राथमिक चिकित्सा मित्र मेडिकल सोसाइटी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र डीएम कार्यालय में सौंपा। कहा कि वर्ष 2015 में पारित फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन एक्ट को गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली व पंजाब की तरह उप्र में भी लागू किया जाए। प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थापित आयुष्मान आरोग्य केंद्रों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की अनिवार्यता के साथ डिप्लोमाधारी फार्मासिस्टों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। फार्मासिस्टों के लिए मेडिकल लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान किया जाए। साथ ही प्राइवेट नार्सिंग होम्स के अंदर खुले निजि मेडिकल स्टोरों को बंद कराया जाए। इस दौरान डॉ. डीके गुप्ता, डॉ. रामराज गुप्ता, डॉ. बब्लू गुप्ता, डॉ. उमेश सर्राफ, डॉ. अख...