बिजनौर, नवम्बर 26 -- प्राइवेट दुग्ध समितियां जिले में तेजी से आई तो किसानों को भी दुग्ध कारोबार में मुनाफा हुआ। प्राइवेट समितियां गांव गांव जाकर दूध खरीद रही है और किसानों को भी अच्छे दाम मिल रहे हैं। भैंस का दूध 65 से 70 रुपये लीटर तक और गाय का दूध 45 से 50 रुपये लीटर तक बिक रहा है। जिले में प्रतिदिन 6 लाख लीटर से अधिक दूध का उत्पादन हो रहा है। प्राइवेट दुग्ध समितियों की जिले में आमद से पराग को पिछले सालों की अपेक्षा कम दूध मिल रहा है। जिले में इस समय पराग 20 हजार लीटर दूध प्रतिदिन गांवों से खरीद रही है। जिले में करीब साढे़ तीन लाख से अधिक दुधारु पशु है। अधिकांश किसानों ने दुधारु पशु पाल रखे हैं और दूध बेच रहे हैं। पिछले सालों में प्राइवेट दूध समितियां तेजी से जिले में आई और गांव-गांव डेयरी खोलकर दूध की खरीदारी शुरू कर दी। जिले में प्रति...