श्रावस्ती, दिसम्बर 10 -- गिरंटबाजार। इन दिनों किसानों से मनमाफिक महंगें दामों पर प्राइवेट दुकानदार यूरिया खाद बेच रहे हैं। जमुनहा क्षेत्र के बदला चौराहा, नासिर गंज बाजार,गिरंट बाजार, धन्नीपुरवा बुध बाजार चौराहा, मिर्जापुर चौराहा, हरबंशपुर चौराहा आदि सहित पर प्राइवेट दुकानदार एक बोरी यूरिया की कीमत 500 रुपए ले रहे हैं। इन दिनों गेहूं में सिंचाई करने से पहले और बाद में यूरिया खाद लगाने की जरूरत है। सहकारी समितियों पर भीड़ इतनी जबरदस्त हो जाती कि ऐसे में किसानों को उनके आवश्यकता अनुसार खाद मिल नहीं पाती है। इसी का फायदा प्राइवेट खाद विक्रेता महंगें दामों पर बेच कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। क्षेत्र के किसानों ने श्रावस्ती जिला अधिकारी से प्राइवेट खाद विक्रेता पर नकेल कसने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...