रामपुर, जुलाई 12 -- भाकियू भानु गुट ने प्राइवेट दुकानों पर खाद की कालाबाजारी होने आरोप लगाते हुए तहसील में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। शुक्रवार को कार्यकर्ता संगठन के जिलाध्यक्ष सलीम वारसी के नेतृत्व में तहसील भवन पहुंच गए। यहां उन्होंने विभिन्न समस्याओं को लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम अरुण कुमार को विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा कि किसानों को समय से यूरिया खाद उपलब्ध कराने, शेड्यूल के मुताबिक विद्युत आपूर्ति किए जाने, प्राइवेट दुकानदार किसानों को खाद व बीज नकली दे रहे हैं। जिसकी जांच कार्रवाई किए जाने, फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी पर रोक लगाने, नहर विभाग द्वारा बाई नहर नहर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। जिससे किसानों को फसलों की सिंचाई करने में परेशानिय...