हमीरपुर, नवम्बर 13 -- 0 उप कृषि निदेशक ने खाद दुकानों का किया निरीक्षण 0 छापेमारी की भनक से खाद दुकानों के बंद रहे शटर कुरारा, संवाददाता। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में स्थित समितियों में खाद उपलब्ध न होने के कारण किसान महंगी दर पर निजी खाद विक्रेताओं से खरीद कर बुवाई कर रहे हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में स्थित साधन सहकारी समितियों से डीएपी खाद की उपलब्धता न होने के कारण किसान खाद के लिए परेशान है तथा निजी खाद विक्रेताओं से महंगी दर पर खाद लेकर रबी फसलों की बुवाई कर रहे हैं। क्षेत्र के रिठारी गांव निवासी किसान राजू, जल्ला गांव के किसान भागवत प्रसाद, डामर गांव के किसान बद्री सिंह, अशोक आदि किसानों ने बताया कि समितियों में डीएपी खाद की बोरी तेरह सौ पचास रुपए में म...