संतकबीरनगर, नवम्बर 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कांटे क्षेत्र में किसानों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बारिश न होने से किसानों की धान की फसल पहले ही काफी नुकसान कर दिया था। अब सरसों और गेहूं की फसल बुवाई का समय चल रहा है। डीएपी और यूरिया खाद की मांग बढ़ गई है। सरकारी केंद्रों पर खाद न होने के कारण किसानों को मजबूरी में प्राइवेट दुकानदारों से खरीद करनी पड़ रही है जिसके चलते किसान काफी परेशान हैं। किसानों का आरोप है कि दुकानदार मनमानी रकम वसूल रहे हैं। कांटे क्षेत्र में प्राइवेट दुकानदारों की मनमानी पर किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा डीएपी का मूल्य 1350 रुपये और यूरिया का 270 रुपये निर्धारित किया गया है। खाद-बीज की दुकान चलाने वाले दुकानदार बेचने में मनमानी कर रहे हैं। खाद महंगी मिलने के कारण किसान...