कुशीनगर, अगस्त 12 -- कुशीनगर। खाद के प्राइवेट दुकानदारों के किसानों को खाद वितरण में हाथ खींचने के चलते जिले में अधिकांश स्थानों पर खाद की किल्लत पैदा हुई है। प्राइवेट खाद के रैक का 40 से 50 फीसदी हिस्सा सहकारिता से संचालित समितियों को देने के कारण प्राइवेट दुकानदार फुटकर खाद बिक्री में ज्यादा रूचि न देकर खाद की कमी दिखा कर ओवररेटिंग कर रहे हैं। इसके चलते छोटे किसानों को 10 से 30 किलो खाद के लिए समितियों पर एक बोरी के लिए पूरा दिन लाइन लगाना पड़ रहा है। इसका नतीजा है कि समितियों पर किसानों की लंबी लाइन लगने के साथ जिले में खाद की किल्लत बनी हुई है। इस पर विभाग चुप्पी साधे हुआ है। जनपद में किसानों में खाद वितरण के लिए 15 होलसेल खाद की दुकानों के अलावा करीब 800 प्राइवेट दुकानों का लाइसेंस कृषि विभाग द्वारा जारी किया गया है। इन दुकानों के मा...