फिरोजाबाद, सितम्बर 28 -- थाना रामगढ़ क्षेत्र में प्राइवेट डॉक्टर के इलाज से एक विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों ने इस दौरान जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। थाना रामगढ़ के सरजीवन नगर निवासी 27 वर्षीय सूरजमुखी पत्नी गोपाल बीमार थी। वह अपना इलाज कराने के लिए महादेव नगर स्थित आरोग्य क्लीनिक की दुकान पर पहुंची। जहां चिकित्सक शशिकांत ने उसका उपचार शुरू कर दिया। उपचार के दौरान सूरजमुखी की हालत बिगड़ गई तथा कुछ देरर बाद ही उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की पुष्टि होते ही सूरजमुखी के परिजन डॉक्टर की क्लीनिक पर पहुंचे। वहां चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगो को समझाकर मामले को शांत कराया। शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल...