मुरादाबाद, जुलाई 12 -- निजी तौर पर मेडिकल प्रैक्टिस कर रहे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की मुरादाबाद ब्रांच के सदस्य डॉक्टरों पर चुनाव का खुमार चढ़ने जा रहा है। ब्रांच के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। सदस्य डॉक्टरों के बीच चुनाव से जुड़ी चर्चाओं और तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। प्रेसीडेंट इलेक्ट, सेक्रेट्री समेत कई पदाधिकारी वार्षिक चुनाव में निर्वाचित होंगे। चुनाव की प्रक्रिया का ऐलान आईएमए की एनुअल जनरल मीटिंग में किया जाएगा। इस बार चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले किसी भी डॉक्टर ने किसी पद के लिए अपना दावा पेश नहीं किया है। पिछले वर्ष चुनाव प्रक्रिया के ऐलान से काफी पहले ही डॉ.सीपी सिंह ने प्रेसीडेंट इलेक्ट के पद के लिए अपना दावा प्रस्तुत कर दिया था। वर्जन ब्रांच के वार्षिक चुनाव से जुड़ी तैयारी आरंभ हो गई ...