मुंगेर, दिसम्बर 11 -- हेमजापुर पुलिस ने एक प्राइवेट डाक पार्सल वैन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना की ओर से आ रही एक प्राइवेट डाक पार्सल वैन से अवैध रूप से शराब की खेप लाई जा रही है। वैन की तलाशी लेने पर सामान्य पार्सल तो मिले, लेकिन उपर बने टूल बॉक्स की जांच करने पर ऑफिशियल फाइलों से भरे चार थैले मिले। पहली नजर में ये फाइलें सामान्य दिख रही थीद्व लेकिन जांच में सामने आया कि सभी फाइलों में कटिंग कर खांचे बनाए गये थे, जिनमें विभिन्न ब्रांडों की 180 एमएल की 524 टेट्रा पैक मिली। शराब की कुल मात्रा 94.32 लीटर थी। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 10 हजार रुपये जब्त किए गये। हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि प्राइवेट डाक पार्सल ...