बरेली, मई 5 -- आंवला। एक मई को स्टेशन रोड पर कान्हा गोशाला के ठीक सामने आईओसी का पेट्रोलियम टैंकर वेल्डिंग कराते समय गैस बनने से फट गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी।एसडीएम ने कई निर्देश जारी किए, जिसके अनुपालन में पुलिस ने डिपो के समीप प्राइवेट टैंकर पार्किंग संचालकों को चेताया है। एसडीएम एन राम ने शनिवार को तहसील कार्यालय में डिपो प्रबंधकों के साथ मीटिंग के बाद निर्देश जारी किए थे। इसमें कहाकि खाली टैंकरों को डिपो की पार्किंग में ही खड़ा करायेंगे और लोडिंग के बाद तत्काल रवाना करेंगे। यदि रात के समय टैंकर आ जाते हैं तो ट्रांसपोर्टर डिपो के दो किमी परिधि के बाहर टैंकर खड़ा कराने का इंतजाम करेंगे। निजी टैंकर पार्किंग में टैंकर नही खड़े किए जायेंगे। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि निर्देशों के अनुपालन में पुलिस फोर्स भेजकर डिपो के समीप ...