नई दिल्ली, अगस्त 4 -- सिंगापुर के एक बड़े राजनीतिक घोटाले में शामिल अरबपति ओंग बेंग सेंग ने गलती कबूल कर ली है। ये वही शख्स हैं, जिन्होंने सिंगापुर में फॉर्मूला वन (F1) की नाइट रेस शुरू करवाई थी। 79 वर्षीय ओंग पर आरोप है कि उन्होंने सिंगापुर के सीनियर लीडर एस. ईश्वरन को 2022 में महंगे तोहफे दिए थे। बता दें भ्रष्टाचार के खिलाफ सिंगापुर के जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत पिछले 10 साल में 98% मामलों में सजा हुई है। ओंग ने ईश्वरन को अपने प्राइवेट जेट से दोहा की यात्रा करवाई, वहां फोर सीजन्स होटल में ठहराया और करीब 5,700 सिंगापुर डॉलर (लगभग 3.7 लाख रुपये) की बिजनेस क्लास टिकट दी। बाद में उन पर न्याय प्रक्रिया में रुकावट डालने का भी आरोप लगा। उस समय ईश्वरन F1 रेस की कमेटी के चेयरमैन थे।सजा क्या हो सकती है? ओंग को सोमवार (5 अगस्त 2025) या उसके बाद सज...