फतेहपुर, नवम्बर 15 -- गाजीपुर। थाना क्षेत्र के डुडरा गांव में छठी कार्यक्रम में आयोजित नौटंकी कार्यक्रम के बाद पुलिस कार्रवाई को लेकर आरोप लगे हैं। कार्यक्रम के अगले दिन पुलिस कर्मी बाइक और प्राइवेट कार से पहुंचे और दो युवकों को जबरन गाड़ी में बिठाकर थाने ले आए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। डुडरा निवासी जगत कुमार के यहां शुक्रवार रात बच्चे की छठी का कार्यक्रम था। इसी उपलक्ष्य में जगत ने नौंटकी कार्यक्रम कराया था। पूरी रात नौटंकी का कार्यक्रम हुआ। जिसमें किसी तरह का लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ। शनिवार को गाजीपुर थाने की पुलिस डुडरा गांव पहुंची। एक सिपाही बाइक से और एक दरोगा सिपाही प्राइवेट कार से पहुंचे। और बिना कोई स्पष्ट कारण बताए दो रिश्तेदारों को पकड़क...