एटा, सितम्बर 30 -- मेडिकल कालेज इमरजेंसी में सोमवार देररात चेचक ग्रसित डेढ़ वर्षीय आर्यन पुत्र बलेन्द्र सिंह को लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। ताऊ प्रदीप कुमार ने बताया कि आर्यन को चेचक होने के बाद सोमवार को उल्टी-दस्त होने पर बच्चे को पिलुआ स्थित प्राइवेट क्लीनिक में ले गये। गांव धर्मपुर निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि डेढ़ वर्षीय पुत्र आर्यन को मेडिकल कालेज इमरजेंसी में मृत घोषित कर दिया है। आर्यन के चेहरे पर चेचक निकले थे। इसके बाद सोमवार को उल्टी-दस्ती हुई। उसका इलाज पिलुआ में ही स्थित क्लीनिक संचालक से कराया जा रहा था। तबियत ज्यादा खराब होने पर रात आठ बजे क्लीनिक संचालक ने हाथ खड़े कर दिए। उसके बाद बच्चे को लेकर मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर आए। यहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृ...