साहिबगंज, अक्टूबर 5 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कोयला बाजार दक्षिण टोला धर्म जमालपुर गांव की एक गर्भवती महिला का एक निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान मौत हो गई। वह प्रसव के बाद बच्चे की भी मौत हो गयी। जिससे परिजनों में काफी आक्रोश है। मिली जानकारी के अनुसार जॉनी खान की पत्नी रविया बीवी (38) को बीते शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने दोपहर 3:00 बजे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था । लेकिन देर रात उसकी हालत बिगड़ते देख ड्यूटी में मौजूद डॉ. उदय टुडू ने प्राथमिक जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों का कहना है कि रेफर करने के बाद उसे बाहर ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे की उसी दौरान अस्पताल परिसर में ही कुछ बिचौलिओं ने बरगला कर उसे शहर के नया बाजार के पास स्थित एक पॉली क्लिनिक में भर्ती करा दिया। जहां रात भर र...