फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। फतेहगढ़ के पोस्टमार्टम हाउस में चीर फाड़ करने को पोस्टमार्टम सहायक/कक्ष सेवक का पद रिक्त होने से अफसरों को शव विच्छेदन कराने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। सात आउट सोर्सिंग क र्मचारियों की बर्खास्तगी के बाद पोस्टमार्टम को लेकर समस्या हो रही है। सोमवार को भी दोपहर 3:30 बजे तक शवों के पोस्टमार्टम के लिए जद्दोजहद रही। प्राइवेट कर्मी बुलावे पर नही पहुंचा। इस पर सेवानिवृत्त कर्मी को बुलाकर शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। पिछले दिनों पोस्टमार्टम हाउस के पुराने भवन में सिलाई कारीगर के शव को कुत्तों के नोचने की घटना के बाद स्वास्थ्य महकमे के हाथ पांव फूले हैँ और लगातार निगरानी बढ़ायी जा रही है। इस घटना में बलि का बकरा बने सात कर्मचारियों की बर्खास्तगी से स्थिति और बिगड़ गयी है। प्राइवेट कर्मी टोनी ...