शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- कांट, संवाददाता। थाना क्षेत्र के पिपरौला चौकी स्थित मुर्गी दाना बनाने वाली एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत युवक की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गयी। उसका शव पंखे से लटकता मिला। कम्पनी के मैनेजर की ओर से पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार को कम्पनी के मैनेजर अभिषेक सिंह ने सुबह 7 बजे पुलिस को सूचना दी कि पिपरौला चौकी क्षेत्र में जमौर स्थित मुर्गी का दाना बनाने वाली कंपनी में कार्यरत 26 बर्षीय अरविंद कुमार यादव पुत्र विश्वनाथ यादव निवासी ग्राम संग्रामपुर, थाना संग्रामपुर, जिला मोतीहारी, बिहार ने पंखे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजेश मौर्या ने मौके पर पहुँचकर मौजूद कर्मचरियो से पूछताछ की। कुछ ही देर में पहुची फ़ारेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।...