मैनपुरी, अगस्त 30 -- मैनपुरी। तीन वर्षों में रुपये दोगुने होने का लालच देकर कारोबारी से 2781500 रुपये की ठगी कर ली गई। कारोबारी ने 2022 से 2025 के बीच आरोपियों को यह भुगतान किया। तीन वर्ष पूरे होने पर रुपये मांगे तो आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया और शिकायत करने पर मारने की धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने फिरोजाबाद के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला रते निवासी रामशंकर पुत्र रामकृष्ण ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसका छोटा भाई राजेश राजपूत मैनपुरी मंडी में आढ़त करता है। उसके भाई राजेश की मुलाकात शिकोहाबाद निवासी राजेश उर्फ भूरे ने फिरोजाबाद के अस्पताल के निकट रहने वाले राजा, अनुज राजोरिया पुत्रगण संजय राजोरिया से कराई। इन तीनों ने मिलकर झांसा दिया कि एक कंपनी में 2781500 जमा कर दोगे तो तीन वर्ष ...