रुद्रपुर, सितम्बर 12 -- किच्छा। नहर कवरिंग का काम कर रही एक कंपनी के गोदाम से चोरों ने करीब एक कुंतल सरिया चोरी कर लिया। कंपनी के कर्मचारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। संजय पुत्र बुद्धसेन सक्सेना निवासी वार्ड-5 ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह एसकेटी प्रा.लि. काशीपुर के अंतर्गत किच्छा में कार्यरत है। कंपनी का किच्छा के वार्ड-8 थाना परिसर के पीछे एक गोदाम है, जहां नहर कवरिंग का काम चल रहा है। बताया कि 1 सितंबर की सुबह जब वह गोदाम पर पहुंचे तो पाया कि रात में गोदाम में रखे सरिया के टुकड़े चोरी हो गए हैं। चोर ट्रांसफॉर्मर के पास से कूदकर गोदाम में घुसे और करीब एक कुंतल सरिया चुरा ले गए। इससे पहले भी गोदाम में कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्...