कुशीनगर, जून 9 -- खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। दो प्राइवेट कंपनियों के नाम पर खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर (सूरत छपरा) निवासी एक युवक से डेढ़ लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक ने इसकी तहरीर थाने में सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। खड्डा थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी पन्नेलाल यदुवंशी ने रविवार को थाने में तहरीर सौंप कर बताया है कि हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हनुमानगंज पड़रहवा निवासी मनोज कुशवाहा एक वर्ष पूर्व रुपये तिगुना के नाम पर दो प्राइवेट कंपनियों के नाम पर उससे 1.50 लाख रूपये का ठगी कर लिया है। रुपये मांगने पर वह दौड़ा रहा है। यह कहते हुये उसे एक साल का समय गुजर गया है। इसके बाद भी अब तक रुपए नहीं मिला है। इतना ही नहीं उसने दर्जनों लोगों से लाखों रू...