फतेहपुर, जुलाई 2 -- फतेहपुर संवाददाता प्राइवेट एम्बुलेंस में हरियाणा से बिहार जा रही शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्त में आए चालक समेत दो लोगों से पुलिस पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क को खंगालने में लगी है। मंगलवार देर रात फतेहपुर से प्रयागराज की ओर जा रही एक प्राइवेट एंबुलेंस में शराब की बड़ी खेप छिपाकर ले जाई जा रही थी। जैसे ही यह एंबुलेंस थरियांव थाना के भारतपुर मोड़ के पास पहुंची पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान एंबुलेंस के अंदर से करीब 60 से अधिक पेटी अवैध शराब बरामद की गई। शराब को इस तरह छिपाकर रखा गया था कि कोई संदेह न हो। पूछताछ में चालक ने बताया कि शराब हरियाणा से बिहार लेकर जा रहा था। पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी आलोक पांडेय ने बताया कि मा...