फिरोजाबाद, दिसम्बर 2 -- प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित की जा रही प्राइवेट एंबुलेंस के खिलाफ अभियान चलाया। जिला अस्पताल की सरकारी ट्रामा सेंटर के बाहर सर्विस रोड पर खड़ी आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस के खिलाफ कार्रवाई की गई। प्रशासन की कार्यवाही के दौरान मौके पर तीन प्राइवेट एंबुलेंस पड़कर सीज कर दी गई। जबकि चार एंबुलेंस का चालान काट दिया। एंबुलेंस चालकों में हड़कंप मचा रहा। सोमवार देर शाम को सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे के नेतृत्व में प्राइवेट एंबुलेंस की धर पकड़ का अभियान चलाया। देर रात तक कार्रवाई चलती रही। कई चालक अपनी एंबुलेंस को इधर से उधर भाग कर ले जाते नजर आए। घर पकड़ अभियान देर रात तक चलता रहा। सरकारी ट्रामा सेंटर के बाहर सर्विस रोड पर खड़ी यातायात को अवरुद्ध कर रही प्राइवेट एंबुलेंस के खिलाफ कार्रवाई की गई। तीन प्राइवेट एंबुलें...