गोरखपुर, जुलाई 8 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। शासन ने निजी उर्वरक कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे जनपदों में लगने वाली उर्वरक बैंकों से 40 प्रतिशत उर्वरक पीसीएफ को उपलब्ध कराएं। यह आदेश कृषि मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों की बढ़ती उर्वरक मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सहकारिता क्षेत्र की समितियों में किसानों की उर्वरक मांग में वृद्धि के बावजूद पीसीएफ में उर्वरकों की उपलब्धता कम है। पिछले वर्ष भी शासन ने निजी उर्वरक कंपनियों को निर्देशित किया था कि वे उर्वरक बैंकों से 50 प्रतिशत उर्वरक पीसीएफ को उपलब्ध कराएं। सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निजी उर्वरक कंपनियों से 40 प्रतिशत उर्वरक पीसीएफ को प्राप्त कराएं। संबंधित राजस्व विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर किसानों तक समय पर उर्वरक वितरण सुनिश्चि...