लखनऊ, मई 2 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राजकीय और अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थानों की भांति निजी संस्थानों को भी राज्य संस्थागत रैंकिंग रूपरेखा (एसआईआरएफ) में शामिल किया जाए। इससे सभी संस्थानों में गुणवत्ता के समान मानक सुनिश्चित हो सकेंगे। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा विभागों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल तथा व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी उपस्थित थे। गुणवत्तापरक शिक्षा पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्राविधिक संस्थान नैक, एनबीए तथा एनआईआरएफ मूल्यांकन में शामिल होना चाहिए। इसके लिए व्यापक तैयारी अनिवार्य रूप से की जाए। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालयों एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक श्रेणी के सभी रिक्त पदों...