नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- दक्षिण बेंगलुरु के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में 21 साल के छात्र द्वारा अपनी सहपाठी के साथ शौचालय में दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी छात्र जीवन गौड़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह घटना 10 अक्टूबर की बताई जा रही है, जबकि पीड़िता ने 15 अक्टूबर को हनुमंतनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर के मुताबिक, मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (बलात्कार के लिए दंड) के तहत दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को पहले से जानते थे और सहपाठी रहे हैं। जीवन गौड़ा छठे सेमेस्टर में पढ़ रहा है, जबकि पीड़िता सातवें सेमेस्टर की छात्रा है। घटना के दिन पीड़िता सुबह उससे अपने कुछ सामान लेने के लिए मिली थी। दोपहर के लंच के दौरान गौड़ा ...