बदायूं, नवम्बर 16 -- बदायूं। जनपद के गली-मोहल्लों में आयुर्वेदिक अस्पताल व क्लीनिक चल रहे हैं। जिसमें कुछ का पंजीकरण है कुछ ऐसे ही अवैध तरीके से चल रहे हैं। इनमें कुछ क्लीनिकों व अस्पतालों में तो आयुर्वेदिक चिकित्सा ही चल रही है अधिकांश में एलोपैथिक उपचार चल रहा है। नर्सिंगहोम एक तरह से चलाकर नार्मल डिलीवरी की जा रही है और तमाम चिकित्सा उपचार चल रहे हैं। ऐसे अस्पतालों पर वर्षों से शिकंजा नहीं कसा गया है। इसीलिए प्राइवेट अस्पतालों की कुंडली बनाने को कार्य शुरू कराया गया है। एक-एक अस्पताल, क्लीनिक की रिपोर्ट बनकर आयेगी। फिर कार्रवाई के लिए अभियान चलेगा। जिला अस्पताल स्थित संचालित क्षेत्रीय आयुर्वेदिक विभाग में इन दिनों प्राइवेट अस्पतालों की कुंडली बनाने का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी ने सभी डाक्टरों को निर्देश दे दिये...