संतकबीरनगर, अगस्त 9 -- संतकबीरनगर, हिटी। खलीलाबाद शहर में मेंहदावल रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में शुक्रवार की देर शाम एक युवक की मौत हो गई। उसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरु कर दिया। सूचना पर प्रशिक्षु सीओ अमित कुमार, कोतवाल पंकज कुमार पांडेय, महिला थाना एसओ पूनम मौर्या समेत काफी संख्या में पुलिस पहुंच गई। परिजन लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे और करीब तीन घंटे तक हंगामा किए। कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर पुलिस शव को कब्जे में ले पाई और पोस्टमार्टम हाऊस भेजवाया। बखिरा क्षेत्र के कुसम्हा गांव निवासी पीड़ित मां जुगानी, भाई सिकंदर, चाचा संतोष निषाद का आरोप है कि 22 वर्षीय धर्मेश निषाद पुत्र प्रकाश निषाद को पेशाब संबंधी परेशानी थी। धर्मेश को पहले द...