फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 29 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। प्राइवेट अस्पताल में इलाज के बीच एक छह साल की बच्ची की मौत हो गयी उसे न्यूमोनिया हो गया था। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। इसके साथ ही साथ अस्पताल कर्मियों पर अभद्रता करने का भी आरोप जड़ा। बोले उन्हें जबरदस्ती बाहर कर दिया गया। घटना को देखते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल की। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। कासगंज जिले के सिढ़पुरा निवासी आकाश दिवाकर की 6 माह की बेटी काव्या, शमसाबाद थाने के चंपतपुर गांव निवासी अपने नाना भंवरवपाल के यहां भाईदूज पर मां के साथ आयी थी। बच्ची की हालत बिगड़ी तो 26 अक्तूबर को उसे एक प्राइवेट अस्पताल मेें भर्ती कराया गया। मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी। पिता ने आरोप लगाया कि बच्ची के इलाज में लापरवाही की गयी। 3500 रुपये की दवा भी ...