प्रयागराज, जून 19 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिवेणीपुरम कॉलोनी स्थित त्रिवेणी हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह एक महिला ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि पैसों के लिए महिला का उपचार नहीं किया गया। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी चिकित्सक समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फूलपुर थानाक्षेत्र के ढोकरी गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी राजेश सोनकर ने बुधवार को फूलपुर के एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। इस पर सुनीता को झूंसी के त्रिवेणी अस्पताल में भर्ती किया गया। सुनीता के भाई मनोज सोनकर ने बताया कि पहले पांच हजार रुपये लेकर किसी तरह अस्पताल ने भर्ती किया पर उपचार शुरू नहीं किया। आरोप है कि अस्पताल संचालक डॉ. केएम गुप्ता और उनके स्टॉफ ने...