फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- फिरोजाबाद, रसूलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक प्राइवेट अस्पताल में महिला की डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। यह देखकर अन्य मरीजों और तीमारदारों में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की भी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर मामला शांत करा दिया। नगला बरी चौराहा के निकट मेडिसिटी हास्पीटल में बुधवार सुबह एक प्रसूता को भर्ती कराया था। शाम को डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई। जिसकी जानकारी होने पर अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सक और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। चिकित्सक ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह हंगामा करते हुए अस्पताल के बाहर सर्विस रोड पर पहुंच गए। हंगामा होता देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ भी...