फिरोजाबाद, नवम्बर 28 -- थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान प्राइवेट अस्पताल में गुरुवार को एक बालक की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया। थाना रजावली के गांव गढ़ निवासी वीर 4 वर्ष अपनी ननिहाल आया था। वहा उसकी तबियत खराब हो गई। बालक की मां तन्नू देवी तथा उसका मामा राजन सिंह उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज में मौजूद चिकित्सक ने बच्चे की गंभीर हालत के बावजूद प्राइवेट रवि यूनिटी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। वह उसका उपचार हुआ। उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई। बालक की मौत से परिवार के लोग गुस्से में आ गए। उन्होंने इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा काटा। वहा अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। हंगामे का पता चलत...