संवाददाता, अक्टूबर 24 -- यूपी के मुरादाबाद में कोर्ट के आदेश के बावजूद 22 सप्ताह की एक गर्भवती रेप पीड़िता का गर्भपात अभी तक नहीं हो सका है। पीड़िता प्राइवेट अस्पताल में गर्भपात करना चाहती है, इसके लिए पीड़िता अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में अर्जी लगाएगी ताकि प्राइवेट अस्पताल से गर्भपात कराने की अनुमति मिल सके। सीजेएम ने 21 अक्तूबर को छुट्टी के दिन हाईकोर्ट के निर्देश पर सुनवाई करके गर्भपात कराने की अनुमति दी थी। जिला महिला चिकित्सालय ने तैयारी भी कर ली थी, लेकिन अब पीड़िता की इच्छा को देखते हुए उसे कोर्ट में एक बार और जाने का मौका दिया है। मुगलपुरा थाना क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय युवती ने एक महीने पहले नागफनी क्षेत्र निवासी युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी ने दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बना ली थी। बाद में वायरल करने की धमकी देकर...