लोहरदगा, मार्च 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए संयंत्र होने के बावजूद मेडिकल कचरा जहां-तहां फेंका जा रहा है। कई प्राइवेट अस्पताल मेडिकल वेस्ट का सही से निस्तारण करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे। स्वास्थ्य विभाग भी इनके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। लोहरदगा के ज्यादातर प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम के आसपास मेडिकल कचरे का ढेर या बिखराव देखा जा सकता है। कई जगहों पर तो असुरक्षित तरीके से इन्हें जलाया जाता है या फिर नालियों में भी फेंक दिया जाता है। स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। इसकी पड़ताल और कार्रवाई नहीं होने पर आने वाले समय में यह बड़ी समस्या बन सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...