बस्ती, सितम्बर 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। पुरानी बस्ती पुलिस ने एसपी अभिनंदन के आदेश पर टीबी अस्पताल के पास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में लाखों रुपये हड़पने के आरोप में पांच कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के करनपुर निवासी प्रशांत कुमार सिंह ने तहरीर देकर बताया है कि वह मेडीवर्ल्ड अस्पताल के प्रबंधक हैं। उनका आरोप है कि अस्पताल में काम करने वाले पांच कर्मचारियों ने 20 से 25 लाख रुपये हड़प लिया। इसके चलते उनके अस्पताल की छवि धूमिल हुई। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी मुंडेरवा थाने के बढ़या निवासी सत्यम चौधरी, पुरानी बस्ती के हवेलीखास निवासी मनीष यादव, बड़कुईया निवासी विकास शर्मा, आकाश शर्मा व सबलू पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसआई सुरेश कुमार को सौंपी गई है।...