मिर्जापुर, जुलाई 8 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में बगैर चिकित्सक, रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे प्राइवेट नर्सिंग होम और पैथोलॉजी सेंटरों की जांच करने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। टीम ने जांच के दौरान चार अस्पताल संचालकों को नोटिस दी। वहीं छापेमारी की भनक लगते ही कई संचालक अपनी दुकान बंद कर भाग निकले। जांच के दौरान प्राइवेट नर्सिंग होम और पैथोलॉजी संचालकों में अफरा तफरी मची रही। ग्रामीणों ने क्षेत्र में बगैर चिकित्सक और रजिस्ट्रेशन के चल अस्पताल की शिकायत सीएमओ से की थी। सीएमओ के निर्देश पर मंगलवार को नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. अवधेश कुमार ने अपनी टीम के साथ राजगढ़ क्षेत्र के बघौड़ा, ददरा, राजगढ़, नदिहार समेत सीएचसी राजगढ़ मार्ग पर चल रहे पैथोलॉजी, निजी अस्पताल का औचक निरीक्षण किए। कुछ प्राईवेट नर्सिंग होम में तो चिकित्सक पा...