शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- शासन के निर्देशन पर जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में मरीज लाने वाले एजेंटों, आशा- एएनएम का चिन्हांकन शुरू कर दिया गया है। जिससे कि मरीजों व उनके तीमारदारों का शोषण भर्ती कराने के नाम पर न किया जा सके। इसी क्रम में डिप्टी सीएमओ डा.आसिफ ने हथौड़ा चौराहा के आगे मोहम्मदी रोड पर संचालित शफी, न्यू साईं व सलाह अस्पताल का निरीक्षण कर वहां भर्ती मरीजों व तीमारदारों से वार्ता की। मरीजों ने बताया कि वह लोग खुद आए, उन्हें किसी के द्वारा भर्ती नहीं कराया गया है। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि इस तरह के कोई एजेंट है, तो उनको चिंहित किया जाएगा। जिससे कि किसी का शोषण न हो पाए। निरीक्षण में डिप्टी सीएमओ आसिफ, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीपी श्रीवास्तव, वीरेंद्र शर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी आदि ...