कानपुर, जुलाई 2 -- कानपुर। रेलबाजार में साइबर ठगों ने एपीके फाइल के जरिए प्राइवेटकर्मी का मोबाइल हैक कर 3.24 लाख की ठगी कर ली। शातिरों ने ऑनलाइन डिपार्टमेंटल स्टोर में भारी ऑफर का झांसा देकर युवक को अपने जाल में फंसाया। थर्ड पार्टी द्वारा ऑटोमैटिक मोबाइल ऑपरेट व रुपये निकासी का मैसेज देख कर्मी के होश उड़ गए। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। खपरा मोहाल निवासी रवि प्रकाश पांडेय ने बताया कि 13 मई की रात उनके व्हाट्सएप पर अनजान तीन नंबरों से एक फर्जी एपीके फाइल भेजी गई, जिसमें ऑनलाइन डिपार्टमेंटल स्टोर से सामान लेने पर भारी ऑफर का जिक्र था। फाइल डाउनलोड करने पर मोबाइल हैक हो गया। कुछ देर बाद मोबाइल खुद ही ऑपरेट होने लगा। इससे पहले वह कुछ समझते चंद घंटे में क्रेडिट कार्ड से चार बार में करीब 3.24 लाख के ट्रांजक्शन हो गए। आनन-फानन में उन्हो...