रामगढ़, नवम्बर 21 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। प्राइम हॉस्पिटल के डॉक्टर दिनेश कुमार सर्जन ने मानवता का परिचय देते हुए एक लाचार बेबस गरीब मरीज का कम पैसे में अच्छा इलाज कर जान बचाया। पूछे जाने पर मरीज शिवपूजन साव उम्र (65) गिद्दी सी ने बताया कि मेरे पास कुछ भी नहीं था। लेकिन यहां आने से डॉक्टर साहब ने हमारा इलाज अच्छे से किया। मैं एक मजदूर हूं, मेरा एक हाथ कटा हुआ भी है। मैं बहुत लाचार और बेबस था, इसलिए सोचा भी नहीं था कि मेरा इलाज हो पाएगा। डॉक्टर को धन्यवाद देता हूं कि मेरा इलाज किया। सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि शिवपूजन साव मरीज गिद्दी से हमारे यहां आए थे। इनका जांघ का हड्डी कमर के पास टूटा हुआ था। मरीज हार्ट के मरीज हैं, उसका इजेक्शन फरेक्शन 20 प्रतिशत है और मरीज का डाइबिटीज का दावा पहले से चल रहा था। इनका एक दाहिना हाथ पहले से कटा ह...